¡Sorpréndeme!

जब Sanjay Dutt के जवाब से दंग रह गए थे सुनील दत्त, आंखों में आंसू लेकर लौट गए थे वापस | Sanjay Dutt

2022-05-10 1 Dailymotion

Bollywood Kissa: 12 मार्च साल 1993, मुंबई में सीरियल बम धमाके हुए. ये ऐसे जख्म हैं जिन्हें याद कर आज भी हर देशवासी की धड़कने थम सी जाती हैं. इन्ही बम धमाकों में संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम भी गूंजा था. जब जेल में बेटे संजय दत्त से सुनील दत्त (Sunil Dutt) मिलने के लिए पहुंचे तो संजय का सुनकर सुनील दत्त की आंखों में आंसू आ गए थे, पूरा किस्सा देखिए हमारी रिपोर्ट में